माल्या है यहां, आप ढूंढ रहे हो कहां?

June 20 2016


भारत के भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के साथ रिश्तों में तल्खी का स्वांग रचने वाले एक प्रभावशाली केंद्रीय मंत्री की अनुकंपा से माल्या लंदन में सम्मानपूर्वक जिंदगी बसर कर रहे हैं, वहां के सार्वजनिक समारोहों में अपनी धमक और उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। अभी पिछले दिनों दिल्ली के एक बड़े लॉबिस्ट के बुक-रिलीज को लंदन में माल्या ने ‘स्पांसर’ किया। मजे की बात तो यह है कि लंदन स्थित भारतीय दूतावास भी इस समारोह का सह-प्रायोजक था, इस मौके पर ब्रिटिश शिक्षा मंत्री जो जॉनसन की उपस्थिति भी हैरान करने वाली थी। माल्या को न सिर्फ भारतीय हाई कमिष्नर नवतेज सरना के साथ घुल मिल कर बतियाते देखा गया, यहां तक कि भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारीगण भी माल्या की लल्लो-चप्पो करते देखे जा रहे थे, इतने बड़े वित्तीय फ्रॉड के आरोपी को जब भारतीय बैंक सियासी चश्मे से ढूंढ रहे हों, तो माल्या का यूं इतराना तो बनता है न भाई!

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!