मल्होत्रा चले गवर्नर बनने

June 01 2014


नरेंद्र मोदी के दिल्ली के निााम पर काबिज होते ही कम से कम डेढ़ दर्जन राज्यपालों की धड़कनें बढ़ गई है, इनमें से अधिकांश महामहिम पुराने कांग्रेसी हैं, 10 जनपथ के वफादारों में शुमार होते हैं। नए राज्यपालों के नाम भी सामने आने लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा या यशवंत सिन्हा को हंसराज भारद्वाज की जगह कर्नाटक का गवर्नर बनाया जा सकता है। सनद रहे कि भारद्वाज का कार्यकाल इसी 28 जून को पूरा हो रहा है, उन्होंने 29 जून 2009 को कर्नाटक राजभवन की ठौर पकड़ी थी। सनद रहे कि एक गवर्नर का कार्यकाल 5 वर्षों के लिए होता है, पर केंद्रनीत सरकार चाहे तो वह राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ पहले भी उनकी रूखसती की इबारत लिख सकती है। उसी प्रकार गुजरात में नरेंद्र मोदी की नाक में दम करने वाली कमला बेनीवाल 26 जून को, असम के जानकी बल्लभ पटनायक इसी वर्ष 10 दिसंबर को, आंध्र के गवर्नर ई.एस.एल नरसिम्हन 28 दिसंबर को, हरियाणा के जगन्नाथ पहाड़िया 26 जुलाई को, यूपी के बनवारी लाल जोशी 27 जुलाई 14 को रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल की गवर्नर उर्मिला सिंह 25 जनवरी 2015 को, महाराष्ट्र के के.शंकर नारायणन 21 जनवरी 2015 को, पंजाब के शिवराज पाटिल 21 जनवरी 2015 को, पश्चिम बंगाल के एम.के.नारायणन 22 जनवरी 2015 को रिटायर हो रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!