सांसद चले विदेश, छोड़ के अपना भेष

December 05 2016


लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन यूं तो बेहद मिलनसार स्वभाव की हैं, लेकिन जब बात सांसदों के परफॉरमेंस की होती है तो उनका रुख किंचित कठोर हो जाता है। विभिन्न कमेटियों के तहत युवा सांसदों के विदेश जाने का चस्का पुराना है, सो सुमित्रा ताई चाहती हैं कि जो सांसद जिस उद्देश्य से विदेश यात्रा कर रहा है कम से कम उसके उद्देश्यों के साथ तो न्याय करे, यानी तयशुदा बैठकों में तो अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पिछले दिनों स्पीकर ने अपने चैंबर में बुलाकर दो सांसदों की जमकर क्लास ली। इनमें से एक भाजपा के युवा उदीयमान सांसद एक हिंदी राज्य से हैं, वे ऐसे ही किसी कमेटी का हिस्सा बनकर नार्वे गए थे, इस जनाब ने वहां मीटिंग में कम हिस्सा लिया, अपने एक पूर्व सांसद मित्र के साथ वे नार्वे की एक चमकदार स्ट्रीट पर ज्यादा विचरण करते पाए गए। एक गैर भाजपाई महिला सांसद इजराइल और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर गई थीं, उस महिला सांसद के होटल के कमरे में क्या खूब पार्टी हुई कि यह मोहतरमा पी कर बहक गईं और अपने होटल के कमरे में ही तोड़ फोड़ कर दी। इस तोड़-फोड़ का बिल बाद में भारतीय दूतावास को चुकाना पड़ा। सूत्र बताते हैं ताई ने इस महिला सांसद की भी जमकर क्लास लगाई और उनसे कहा कि ’जब आप विदेश में कहीं भारत का प्रतिनिधित्व कर रही होती हैं तो आपकी इमेज के साथ देश का ख्याल भी जुड़ जाता है। आप देश के एंबेसडर होकर वहां जाते हो, ऐसे भी कोई भी छोटी-बड़ी हरकत से देश की छवि को नुकसान पहुंचता हैं।’ सूत्र बताते हैं कि स्पीकर चाहती हैं कि विदेश भेजने से पहले सांसदों के चयन को लेकर किंचित और सावधानी बरती जाए। ताई ने अपनी भावनाओं से प्रधानमंत्री को भी अवगत करा दिया है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!