यूपी में सब जोगिया

February 05 2018


लखनऊ में नवनिर्मित ’इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ भारत में ऐसे दूसरे सबसे बड़े स्टेडियम में शुमार है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर पूरी तरह खरा उतरता है। उम्मीद की जा रही थी कि 2018 में आयोजित होने वाले आईपीएल के कम से कम 5 मैच तो यहां अवश्य खेले जाएंगे। इस स्टेडियम के डिजाइन में एक सबसे खास बात यह देखी गई कि इसका डिजाइन अवध कल्चर को प्रतिबिंबित करता नज़र आ रहा था। एक दिन इस स्टेडियम के मुआयना के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अपने पूरे लाव-लष्कर के साथ पहुंचे। स्टेडियम की दीवारों पर हरा रंग देखकर उप मुख्यमंत्री जी के मुंह का जायका बिगड़ गया, सूत्र बताते हैं कि उन्होंने दीवारों पर हरे रंग का लेकर घोर आपत्ति दर्ज कराई, सूत्रों का तो यह भी कहना है कि उत्तेजना की रौ में वे ये भी बोल गए कि हरा रंग तो ’उनका’ रंग है। आनन-फानन में दीवारों के रंग को बदले जाने का उपक्रम शुरू हुआ और इन्हें बिस्किटी रंग में रंगा जाने लगा। इतना बड़ा स्टेडियम, इतनी बड़ी दीवारें दूर तक फैली हुई, सो इस काम में देर होने लगी, और इस अधबीच एक दिन आईपीएल की मुआयना करने वाली टीम स्टेडियम में आ धमकी और स्टेडियम में हर जगह बांस-बल्ली लगा देख टीम के होश ही उड़ गए कि अगर अभी स्टेडियम हैंडओवर ही नहीं हुआ तो भला यहां मैच कैसे होंगे, सो लखनऊ में आईपीएल मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!