…क्योंकि जानना आपका अधिकार है

February 20 2017


’नेशन वांट्स टू नो’ फेम के चर्चित टीवी एंकर ने जब अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ अपना चैनल लाने की हठधर्मिता पकड़ ली तो उनकी ’ब्रांड वैल्यू’ को देखते हुए उनके पीछे निवेशकों की लाइन लग गई, पर इन्होंने अपने लिए बेंगलुरु के जिस उद्योगपति का चयन किया। वे न सिर्फ राज्यसभा सदस्य हैं, अपितु एक से ज्यादा क्षेत्रीय चैनलों के घोषित स्वामी भी हैं। बिल्कुल शुरुआती चरण में इस बिजनेसमैन ने एंकर व उनकी पत्नी की सहस्वामित्व वाली कंपनी में 50 करोड़ रुपयों का निवेश किया। फिर एंकर अपनी कंपनी का प्रस्तावित निवेश प्लॉन लेकर सामने आए। सूत्र बताते हैं कि यह चार वर्षीय वित्तीय योजना कोई 500 करोड़ रुपयों की थी, जिसमें चैनल को स्थापित करने का प्रारंभिक खर्च 200 करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष 75 करोड़ के खर्चे के अनुमान के मुताबिक चार वर्षों के लिए 300 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त जरूरत थी। बेंगलुरु वाले उद्योगपति भड़क गए, बोले- ’50-100 करोड़ में तो एक अच्छा चैनल खड़ा हो जाता है, आपकी 500 करोड़ रुपयों की मांग गैरवाजिब है।’ इस तकरार के बाद एंकर महोदय ने वाहन-निर्माण क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी के मालिक से बात की। पर वहां भी बात नहीं बनी तो वे देश के शीर्ष उद्योगपति की शरण में जा पहुंचे और उनसे कहा कि ’हमारा चैनल खरीद लो।’ जवाब आया-’चैनल है कहां, जो खरीद लें?’ एंकर ने कहा – ’फिर आप ’सायलेंट पार्टनर’ बन कर इसमें पैसे लगा दो।’ पर वहां भी बात नहीं बनी तो एंकर ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ अपने पुराने संबंधों का हवाला देते हुए बात की। बात बन गई है और सुना जा रहा है कि विदेशी निवेश की शक्ल में एंकर को अपना नया चैनल शुरू करने के लिए पैसा मिल गया है। चैनल पिछले वर्ष नवंबर में शुरू होना था। फिर इसकी शुरुआत के लिए 20 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई। अब मुमकिन है कि यह चैनल अप्रैल माह से शुरू हो पाए, और देश को फिर उसके जानने का अधिकार प्राप्त हो जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!