सीबीआइ चीफ को लेकर लॉबिंग

November 05 2012


अगले सीबीआइ चीफ की दौड़ में भले ही बिहार कैडर के रंजीत सिन्हा ने बाजी मार ली हो पर पर इस रेस में कई दिग्गज शामिल थे। मसलन दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार, हरियाणा कैडर के शरद सिन्हा, यूपी कैडर के अतुल कुमार। पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपिन्दर सिंह हुड्डा शरद सिन्हा को लेकर जबरदस्त लॉबिंग कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि वे शरद सिन्हा को लेकर कांग्रेसी सर्वशक्तिमान अहमद पटेल से भी मिलने गए थे। हुड्डा को पटेल का आशीर्वाद प्राप्त है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त नीरज कुमार को लेकर हालिया दिनों में कांग्रेसी आलाकमान के मन में यह धारणा बलवती हुई है कि वे अरविंद केजरीवाल के प्रति किंचित नरम हैं। तभी तो इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लोग बेझिझक कभी तो दस जनपथ या फिर 7 रेसकोर्स का घेराव कर लेते हैं। भुपिन्दर सिंह हुड्डा के दिल्ली स्थित सरकारी आवास का घेराव कर देते हैं पर दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। इस बात को लेकर नीरज कुमार का नाम पहले ही रेस में से कट गया था। सो, ऐसे में हुड्डा शरद सिन्हा को लेकर खासे उत्साहित थे और वे अहमद पटेल को यह भरोसा दिलवाने में भी कामयाब हो गए थे कि शरद सिन्हा के आने से जहां वाड्रा मामले में भी आसानी रहेगी वहीं अपना सइबीआइ चीफ लाकर हुड्डा ना सिंर्फ अपना दामन पाक-साफ कर लेना चाहते थे वहीं चौटाला और उनके पुत्रों पर भी सीबीआइ का शिकंजा कसवाना चाहते थे। पर पीएमओ की वजह से उनकी मंशाएं परवान नहीं चढ़ सकीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!