…और अंत में |
March 03 2015 |
रेल बजट आते ही भारत स्थित तीन देशों के दूतावास तेजी से हरकत में आ गए, ये देश हैं चीन, जापान और फ्रांस। और इन तीनों देशों के प्रतिनिधियों में केंद्र सरकार के साथ अपनी लॉबिंग तेज कर दी है, इन तीनों देशों की दिलचस्पी भारत में प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन या बुलेट ट्रेन को लेकर है। इन देशों में इनकी रेल 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कहीं ज्यादा स्पीड से दौड़ती है, वहीं भारत में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तय की गई है, चुनांचे ये देश भारत को यह तकनीक देने को भी राजी हैं कि मौजूदा दौर में राजधानी व शताब्दी जैसी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए और क्या करने होंगे, इसके लिए कैसे ट्रैक मैनेजमेंट मैकनिज्म विकसित करना होगा। |
Feedback |