ज़िंदगी एक किताब

September 06 2014


फ्रांस के लोकप्रिय राष्ट्रपति ओलेंडे की पूर्व पत्नी वेलेरी टेरीबेलर ने जब ओलेंडे के अन्य औरतों के साथ अंतरंग रिश्तों को अपनी आत्मकथात्मक पुस्तक ‘थैंक्स फोर द् मूवमेंट’ में बेनकाब किया तो एक बारगी फ्रांस में भी खलबली मच गई, पर फ्रांस के लोगों को अपने राष्ट्रपति के इस पूर्व पत्नी के इलज़ाम रास नहीं आए और एक तरह से यह पूरा वाकया ‘मिस फायर’ कर गया। भारत में भी इन दिनों आत्मवृत्तांत वाली ऐसी पुस्तकों ने धूम मचा रखी है, शुरूआत संजय बारू ने ‘द् एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ लिखकर की, फिर नटवर सिंह अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट इनफ’ को लेकर आ गए। अब खबर है कि सोनिया गांधी ने भी जो इन दिनों इटली में है, वे अपनी आत्मकथा पर काम करना शुरू कर दिया है। पंजाब के गवर्नर शिवराज पाटिल की पुस्तक बाजार में आ चुकी है। सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपनी आत्मकथा को बिल्कुल अंतिम रूप दे दिया है। यह भी बाजार में आने को तैयार है। केरल की गवर्नरी से मुक्त हो चुकीं शीला दीक्षित भी अब अपने अनुभवों को एक सूत्र में पिरोते हुए एक आत्मकथा लिख रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश तो एक साथ तीन पुस्तकों पर काम रहे हैं, इसमें से एक पुस्तक पर्यावरण पर है, दूसरी भूमि सुधार पर है और तीसरी नक्सलवाद पर है। यानी आने वाले दिनों में कई राज बेपर्दा होने वाले हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!