शरद को लालू-मरहम

August 21 2017


नीतीश से टूटने के बाद जब पहली दफे शरद यादव पटना पहुंचे तो अगस्त के प्रथम सप्ताह में शरद को रिसीव करने के लिए इतना हुजूम उमड़ा कि इसे देखकर स्वयं शरद भी हतप्रभ थे। पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर भीड़ ’शरद यादव जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी, शरद को अपनी कार तक पहुंचने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी, भीड़ में से अचानक नारे लगने लगे लालू यादव जिंदाबाद! तेजस्वी यादव जिंदाबाद! तब लोगों को मालूम चल गया कि यह भीड़ लालू व राजद प्रायोजित है। 19 अगस्त को पटना में जब नीतीश के जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी होनी थी तो शरद ने भी उसी दिन अपने को असली जनता दल यू बताते हुए वहीं से थोड़ी दूरी पर एक और कार्यकारिणी आहूत कर दी। इस कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर लालू ने अपने खास समर्थकों की बैठक बुलाई और उन्हें हिदायत दी गई कि राजद समर्थक उस बैठक में शरद समर्थक बनकर हिस्सा लेंगे। कोई भी समर्थक लालू-तेजस्वी के समर्थन में नारे नहीं लगाएगा और न ही वहां राजद का झंडा लेकर ही जाएगा। पर यह तो सब जानते हैं कि लालू और उनके समर्थकों को अनुशासन में चलने की कितनी आदत है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!