खट्टर के मनोहर वचन |
September 06 2015 |
संघ के आदर्श स्वयंसेवक रह चुके हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने दस दिवसीय अमरीका व कनाडा के दौरे से हाल में ही स्वदेश लौटे हैं, स्वदेश लौटकर खट्टर साहब मीडिया से रूबरू हुए और अपने विदेश यात्रा की उपलब्धियों से लबरेज फोटो सलाइड्स भी मीडिया को दिखाई गई। इसमें से एक सलाइड में खट्टर साहब ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की हरियाणा अभियान की ब्रांड एंबेसडर परिणति चोपड़ा के साथ अमरीका में स्वतंत्रता दिवस परेड में हिस्सा ले रहे थे, एक फोटो में वे न्यूयाॅर्क के ग्राउंड जीरो पर नज़र आ रहे थे। खट्टर साहब की इस प्रस्तुति में उन तमाम एमओयू के भी जिक्र थे जिसके हवाले से हरियाणा में विदेषी निवेश आ सकता है। |
Feedback |