खाप नेताओं का राजनीति का चस्का

September 27 2014


हरियाणा में खाप पंचायतों का सिक्का हमेशा से चलता रहा है और राजनैतिक पार्टियां भी खाप के फरमानों के आगे नतमस्तक होती रही हैं। बीते कुछ वर्षों से खाप के अस्तित्व पर उठते सवालों को देखते हुए अब कई खाप पंचायतों के नेता सीधे-सीधे राजनीति में आ गए हैं। गठवाला खाप के बलजीत मलिक, धनखड़ खाप के ओमप्रकाश धनखड़, जाट महासभा के ओमप्रकाश मान जैसे खापों के नेतागण भगवा रंग में रंग गए हैं, और बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। खाप पंचायतों की महिला विंग की भी कुछ नेत्री, मसलन संतोष दहिया जो सर्व खाप महापंचायत की नेता है, इनेलोद के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। सत्रोल खाप की सुदेश चौधरी ने भाजपा की ठौर पकड़ी है। इसके साथ-साथ कई अन्य खाप पंचायतों ने सीधे तौर पर ऐलान किया है कि जो भी सियासी दल उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का समर्थन करेगी, इनका वोट वैसे राजनीति दलों के लिए होगा। खाप नेताओं को राजनीति का यह चस्का ऐसे वक्त लगा है जब खाप की पहचान और इसकी पकड़ बनाए रखने में खासी मुश्किल पेश आ रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!