मुझे डर है तुम रूसवा न कर दो कहीं

October 23 2016


सूरत में केजरीवाल की रैली में पूरी चाकचौबंद व्यवस्था थी और व्यवस्था भी ऐसी कि कोई परिंदा भी पर ना मार सके। केजरीवाल को गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी कि इस रैली में उनके ऊपर जूते-चप्पल, स्याही या गोबर फेंका जा सकता है। सो रैली के आयाजकों ने मोदी की पुलिस पर भरोसा करने के बजाए, बकायदा रैली के चारों द्वारों पर बाऊंसर तैनात किए गए। आगे की पंक्ति में बैठने वाले 500-700 लोगों की कड़ी सुरक्षा जांच हुई और उनकी कलाईयों पर एक ’रिस्टबैंड’ लगाया गया। मंच के आसपास 15 फीट की टीन की चादरों से दीवारें खड़ी की गई ताकि इसे लांघ कर कोई अंदर ना आ सके। केजरीवाल जब स्वयं रैली स्थल पर पहुंचे तो उन्हें चारों ओर से बाऊंसरों ने घेर रखा था। ’मेरे साथ रहता था साया हमेशा, मगर इन दिनों हम अलग हो गए हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!