केजरी बनाम एलजी |
November 13 2016 |
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य के अंर्तसंबंधों को लेकर एक याचिका दाखिल की है। इस पिटीशन के बाद केजरीवाल ने वकीलों का एक पैनल बनाया और अधिकारियों के पास भेज दिया। जैसे ही केजरीवाल ने यह फाइल अधिकारियों को सौंपी, वहां से यह एलजी के पास चली गई। एलजी ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पैनल में वकील कौन होंगे यह वे बताएंगे चूंकि दिल्ली में सरकार एलजी चला रहे हैं, केजरीवाल नहीं। |
Feedback |