कैलाश से टूटी आस

May 17 2016


भाजपा के नए चाणक्य के तौर पर अवतरित हुए कैलाश विजयवर्गीय को लगता है कि उत्तराखंड मसले पर मुंह की खानी पड़ी है, गैर दलीय विधायकों को भगवा पक्ष में करने के लिए वे एक-एक विधायक के घर जा पहुंचे, जहां उनकी तोल मोल के बोल हुए। हरीश रावत ने अपने लोगों को इनके पीछे साए की तरह लगाया हुआ था, चुनांचे विजयवर्गीय जिस विधायक के घर पहुंचते पीछे-पीछे रावत भी वहां जा पहुंचते, मदन बिष्ट मामले में भी ऐसा ही हुआ, रावत की भी तोल मोल बोल में मास्टरी है चुनांचे वे एक-एक विधायक को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे। और वहां भाजपा का बना-बनाया खेल बिगड़ गया। उत्तराखंड भाजपा में भी असंतोष के स्वर सुने जाने लगे हैं, जैसे पिछले दिनों प्रदेश की सीनियर भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यिारी ने विजयवर्गीय को फोन किया, सूत्र बताते हैं कि कोश्यिारी इस बात से खासे अपसेट थे कि उत्तराखंड में सार्वजनिक रूप से भाजपा की फज़ीहत हुई है जिसका असर चुनाव पर पड़ेगा। इस पर विजयवर्गीय ने उन्हें सांत्वना देते हुए कहा-‘आप बिल्कुल भी चिंता न करें, हमने कांग्रेस को एक भ्रष्ट राजनैतिक दल के तौर पर एक्सपोज कर दिया है, जो पार्टी सत्ता पाने के लिए या उसमें बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती है, हमने हरीश रावत की स्टिंग दिखा कर उनकी असलियत भी जनता के सामने रख दी है।‘ पर कोश्यिारी इनकी बातों से सहमत नहीं जान पड़ते थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!