जमाना तो है, नौकर…

October 23 2016


यूपी के एक प्रमुख क्षेत्रीय चैनल ने मुलायम परिवार की अंतर्कलह पर एक विशेष कवरेज दिखाई, इस पूरे पैकेज का लब्बोलुआब यह था कि मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ही परिवार के इस कलह को हवा दे रही है, और एक तरह से वह केकैयी की भूमिका में अवतरित हुई हैं। मुलायम के सबसे बड़े शुभचिंतक अमर सिंह ने इस खबर का बहुत बुरा माना और उन्होंने कथित तौर पर मुलायम से फोन लगाकर कहा-’आप भाभी का अपमान बर्दाश्त कर लोगे, पर यह हमसे नहीं सहा जाएगा।’ फिर आपसी बातचीत में यह तय हुआ कि चैनल के मालिक को लाइन हाजिर किया जाए और उससे यूपी के चैनल हेड को बाहर का रास्ता दिखाने को कहा जाए। आनन-फानन में देश के नंबर वन उद्योगपति मुकेश अंबानी को फोन लगाया गया, पर वे लाइन पर भी नहीं आए। कह दिया गया वे फिलहाल विदेश में हैं। फिर इस औद्योगिक घराने के नंबर दो या तीन को तलब करने की योजना बनी, पर जब कोई हाथ नहीं आया, तो एचएफसीएल फेम के महेंद्र नाहटा को ही धर लिया गया। भाभी जी के समक्ष उनको हाजिर किया गया और उनसे बकायदा माफी मंगवाई गई। जबकि नाहटा के सीधे तौर पर चैनल या रिलायंस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने तो बस अपने कुछ स्पेक्ट्रम अधिकार रिलायंस समूह को बेचे हैं। सूत्र बताते हैं कि नाहटा के जाने के बाद मुलायम ने अपनी पत्नी से प्यार के अतिरेक में गोता लगाते हुए पूछा-’अब तो तुम खुश हो।’ जवाब में साधना ने मुंह चमका दिया। फिर मुलायम ने ज्ञान दिया-अगर किसी टीवी वाले ने तुम्हें केकैयी कह भी दिया तो क्या, हम भी तो दशरथ हो गए, और दशरथ जी भी तो केवल केकैयी की ही सुनते थे।’ यानी अखिलेश को 14 बरस का वनवास तय मानिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!