चुटकुले सुनाओ, मंत्री बन जाओ |
August 23 2015 |
रेप पर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे नेताजी यानी मुलायम इन दिनों ’उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की तर्ज पर अपने मुख्यमंत्री पुत्र से बेतरह नाराज़ हैं। खासकर अपने पुत्र की सलाहकार मंडली को लेकर नेताजी की ज्यादा ही नाराज़गी है। नेताजी लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि जो भी उनके पुत्र का करीबी बनता है, वह कहीं न कहीं भ्रश्टाचार में क्यों आकंठ डूबा होता है? ताजा मामला जावेद आब्दी का है, जो मजलिस से चर्चा में आए थे और इनका प्रिय शगल अखिलेश को लेटेस्ट चुटकुले सुनाना था और चुटकुले सुनाते-सुनाते वे मंत्री पद तक जा पहुंचे, फिर भ्रश्टाचार के मामले सामने आने पर उन्हें मंत्री पद से निलंबित कर दिया गया। इन दिनों अखिलेश के सर्वप्रमुख सलाहकार बनकर उभरे हैं, आईआईएम से दीक्षित और पहली बार विधायक बने अभिशेक मिश्र, जिनकी नफीस अंग्रेजी के युवा मुख्यमंत्री दीवाने बताए जाते हैं। |
Feedback |