जेतली जरूरी हैं |
March 15 2015 |
नरेंद्र मोदी इन दिनों श्रीलंका में हैं, राजनाथ सिंह जापान के दौरे पर हैं और अरुण जेतली ब्रिटिश सरकार के न्यौते पर पार्लियामेंट स्वॉयर में गांधी जी की प्रतिमा के अनावरण के सिलसिले में लंदन में हैं, जहां से वे अमरीका भी जा सकते हैं। इन तीन दिग्गजों की संसद से अनुपस्थिति ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू को हैरान-परेशान कर रखा है। उनकी कोशिश थी कि सदन में बजट पर चर्चा इसी सप्ताह समाप्त हो जाए, पर कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि वह वित्त मंत्री जेतली की अनुपस्थिति में बजट पर किसी तरह की चर्चा नहीं चाहता, वहीं वेंकैया का तर्क था कि चूंकि वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा संसद में मौजूद हैं, सो विपक्ष बजट पर चर्चा जारी रख सकता है। और जब जेतली सोमवार को वापिस लौटेंगे तो इस चर्चा पर जवाब दे देंगे, पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना था कि सदन में वित्त मंत्री जेतली की उपस्थिति जरूरी है, मोदी सरकार को अपने किसी अन्य मंत्री को लंदन भेजना था। |
Feedback |