नहीं चला रावत का दांव

March 15 2015


उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट कांग्रेस नेत्री मनोरमा शर्मा के आकस्मिक निधन से खाली हुई थी, मनोरमा शर्मा को राज्यसभा से लाने में हरीश रावत की एक महती भूमिका रही थी। जब यह सीट खाली हुई तो रावत यह सीट अपनी पत्नी को दिलवाना चाहते थे। सो, वे दिल्ली आकर सोनिया से मिले और उन्हें तर्क दिया कि चूंकि यह सीट एक महिला के निधन से रिक्त हुई है, सो यह किसी महिला को ही जानी चाहिए, पर राहुल व सोनिया की राय थी कि इस सीट से राज बब्बर को लाया जाना चाहिए, क्योंकि उनका पार्टी को काफी योगदान है। ऐसे में चाहकर भी रावत दिल की बात जुबां पर नहीं ला पाए और पार्टी के वफादार सिपाही की मानिंद राज बब्बर के राजदार हो गए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!