जेतली और रक्षा मंत्रालय |
November 25 2014 |
अरुण जेतली का मन रक्षा मंत्रालय में रम गया था, अब भले ही मनोहर परिक्कर देश के नए रक्षा मंत्री हों, पर रक्षा मंत्रालय से जेतली के तार अब भी बकायदा जुड़े हुए हैं, न सिर्फ जेतली की सुरक्षा में मिलिट्री पुलिस पहले की तरह मुस्तैद हैं, बल्कि सेना ने उनके कृष्ण मेनन मार्ग आवास पर स्थित जो मेडिकल रूम बनाया था वह अब भी पहले की तरह काम कर रहा है, सेना की नर्स और डॉक्टरों की मौजूदगी बकायदा उस मेडिकल रूम में अब भी देखी जा सकती है, और सेना के इन डॉक्टरों पर भी जेतली का भरोसा पहले की तरह अब भी बना हुआ है। नए रक्षा मंत्री ने भी अपना कार्य-भार ग्रहण करने के बाद यह साफ कर दिया है कि जेतली के इस आधिकारिक आवास से ‘मेडिकल रूम’ हटाने का उनके मंत्रालय का कोई इरादा नहीं है। जेतली को रक्षा मंत्री रहते सेना का जहाज इस्तेमाल करना पसंद था, पर अब वे अपनी इस आदत में किंचित बदलाव ला रहे हैं। |
Feedback |