जयशंकर की जगह विजय गोखले

December 21 2015


विदेश सचिव एस. जयशंकर के उत्तराधिकारी की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है, जयशंकर अगले वर्ष रिटायर हो रहे हैं, उनकी जगह लेने के लिए पीएमओ ने चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले के नाम को हरी झंडी दिखा दी है। माना जाता है कि गोखले के चयन में उनकी चीन मामले में विशेषज्ञता काम में आ गई, गोखले चीनी भाषा भी धाराप्रवाह बोलते हैं, सूत्र बताते हैं कि गोखले के नाम को आगे बढ़ाने में स्वयं प्रधानमंत्री भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं, वहीं एस. जयशंकर स्वयं प्रधानमंत्री की निजी पसंद में शुमार हैं। चुनांचे उन्हें उनकी रिटायरमेंट के बाद पीएमओ में सलाहकार की हैसियत से काम मिल सकता है। पीएमओ से जुड़े सूत्र खुलासा करते हैं कि काफी पहले से प्रधानमंत्री की यह इच्छा रही है कि दो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति होनी चाहिए, एक के जिम्मे आंतरिक सुरक्षा हो तो दूसरे को अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर सक्रिय रहना चाहिए। अगर यह योजना परवान चढ़ी तो फिर अजित डोवल के जिम्मे आंतरिक सुरक्षा रह जाएगी तो एस. जयशंकर विदेशी मोर्चा संभाल सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!