…और अंत में |
May 08 2015 |
मोदी सरकार के अहम फैसलों में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का भी खासा दखल रहता है, इसकी अनुगूंज गुजरात कैडर के 87 बैच के आईपीएस ए.के.शर्मा यानी अरुण कुमार शर्मा की नियुक्ति में सुनाई दे गई, जब तमाम बड़े दावेदारों की दावेदारियों को धत्ता बताते हुए शर्मा की नियुक्ति सीबीआई में बतौर ज्वांइट डायरेक्टर हो गई। जबकि इसी पद पर 84 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस राकेश अस्थाना की भी नजर थी। अस्थाना फिलवक्त सूरत के पुलिस कमिश्नर हैं और मोदी के खास विश्वासपात्रों में शुमार होते हैं, वहीं ए.के.शर्मा को अमित शाह का वरदहस्त प्राप्त बताया जाता है, हाल तक ए.के.शर्मा डिटेक्शन ऑफ क्रांइम ब्रांच, अहमदाबाद में स्पेशल कमिश्नर के तौर पर तैनात थे और यह पद भी खास तौर पर इनके लिए सृजित किया गया था। |
Feedback |