जेतली की रक्षा में

September 27 2014


अपने वजन घटाने की सर्जरी के बाद रूटीन चेकअप के लिए अरुण जेतली जब नई दिल्ली स्थित साकेत अस्पताल पहुंचे तो मैक्स के डॉक्टरों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कर लिया। जेतली से अस्पताल में मिलने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे, तब यह अफवाह उड़ गई कि जेतली को आगे के इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया जाएगा। तब किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि जेतली की किडनी का सिंगापुर में प्रत्यारोपण होना है, प्रत्यारोपण के लिए दिल्ली स्थित सिंगापुर दूतावास में आवेदन देना जरूरी होता है। सो, कई उत्साही पत्रकार जेतली के उस आवेदन की तलाश में सिंगापुर दूतावास के चक्कर काट आए, पर उन्हें जेतली की ओर से ऐसा कोई प्रतिवेदन वहां प्राप्त नहीं हुआ। तब जाकर यह पता चला कि इस अफवाह को स्वर देने में भाजपा के ही कुछ बड़े नेताओं का हाथ था, जो नहीं चाहते कि जेतली वित्त और रक्षा जैसे दो प्रमुख मंत्रालयों का जिम्मा संभाले। ऐसे नेतागण चाहते हैं कि जेतली कम से कम रक्षा तो छोड़ें ताकि देश को एक नया रक्षा मंत्री मिल सके।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!