गुरु की नकल पर गुरु घंटाल गुरमीत

September 03 2017


डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम आज भले ही अपने किए की सजा भुगत रहे हैं और जेल की सलाखों के पीछे लगातार यह खटराग अलाप रहे हैं कि-’मैंणू की कित्ता?’ यानी मैंने क्या किया है? तो डेरा सच्चा सौदा से जुड़े इस गुरु घंटाल बाबा के एक पुराने सहयोगी खुलासा करते हैं कि आज से दस वर्ष पूर्व 2007 में गुरूमीत राम रहीम ने सदभाव का माहौल बिगाड़ने की पूरी तैयारी कर ली थी। वे सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की वेश वूशा धर कर एक सफेद घोड़े पर बैठ कर और कंधे पर बाज बिठाकर अपने सिरसा आश्रम से अमृतसर की यात्रा करने का पूरा प्लॉन बना चुके थे। इसके लिए बकायदा काफी खोजबीन कर एक सफेद घोड़ा मुंहमांगी कीमत पर खरीदा गया था जिसका हुलिया पूरा का पूरा गुरुगोविंद सिंह जी के घोड़े से मेल खाता था, एक बाज को बकायदा आश्रम में रखकर महीनों प्रशिक्षण दिया गया था कि उसे किस भांति इस गुरु घंटाल बाबा के कंधों पर सुशोभित होना है। श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिधान के नकल पर गुरु घंटाल ने ठीक उसके नकल पर वैसी ही ड्रेस बनवा ली थी, जिसे पहन कर उसने बकायदा फोटो-शूट कराए और मीडिया में इसकी तस्वीरें भी लीक की गई, जिससे देशभर में खासा बवाल मचा। गुरु घंटाल बाबा की अमृतसर यात्रा को अंतिम रूप दिया जा चुका था कि ऐन वक्त बाबा को पुलिस के एक आला अफसर से सूचना मिली की इस यात्रा में उनकी जान को खतरा है, उन पर आक्रमण हो सकता है, यह सुनते ही बाबा गुरु घंटाल ने अपना इरादा बदल लिया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!