…और अंत में

June 21 2015


ललित मोदी अब अपने इमेज मैनेजमेंट में जुट गए हैं, सूत्र बताते हैं कि अभी हालिया दिनों में इन्हाेंने एक मोटी फीस का भुगतान कर जिस पीआर एजेंसी की सेवाएं ली है (यह वही एजेंसी है जिसने ललित मोदी के 200 पेज का वह चर्चित डॉक्यूमेंट जारी किया है) सूत्रों की माने तो यह वहीं एजेंसी है जिसमें भारत के उस प्रमुख मीडिया ग्रुप की 50 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसके अधीनस्थ चैनल ने ललित मोदी के पोल खोल का उपम साधा था।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!