आईबी का प्रतिशोध

September 06 2014


सूत्र बताते हैं कि रंजीत सिन्हा के लिए परेशानियों की अंतहीन दास्तां को स्वरूप देने में आईबी का भी एक बड़ा हाथ रहा है। आईबी ने तब से सिन्हा की खोज खबर रखनी शुरू कर दी थी जब इशरत जहां एनकाउंटर मामले को लेकर आईबी और सीबीआई में बेतरह ठन गई थी, इस पूरे मामले में आईबी के एक आला अधिकारी को सीबीआई शक की निगाह से देख रही थी। समझा जाता है कि इस मामले को लेकर आईबी चीफ इब्राहिम और रंजीत सिन्हा में तू-तू-मैं-मैं की नौबत आ गई थी। समझा जाता है कि तब से ही आईबी सिन्हा और उनके करीबियों पर पैनी निगाहें रख रही थी। वैसे भी सिन्हा के नई दिल्ली के 2 जनपथ स्थित आवास की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस और इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के जवान तैनात हैं। दिल्ली पुलिस का जिम्मा बाहर के सुरक्षा घेरे का है, और आईटीबीपी के जवान अंदर की सुरक्षा संभालते हैं। सनद रहे कि सीबीआई चीफ बनने से पहले सिन्हा आईटीबीपी के डीजी थे, सो आईटीबीपी की सुरक्षा पर उनका कहीं ज्यादा भरोसा है, मुमकिन है यह बात दिल्ली पुलिस को भी नागवार गुजरी हो। सो आगंतुकों की पुख्ता जानकारी रखने और उसे आईबी तक पहुंचाने में किसका स्वार्थ हो सकता है, यह बात अब किसी से छुपी नहीं रह गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!