कैसे मानीं किरण?

January 19 2014


आम आदमी पार्टी में नित्य दिन बड़े नामधारियों का शामिल होना व मीडिया की सुर्खियां बटोरना भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बहुत व्यथित कर रहा था, सो उन्होंने देश के सबसे बड़े, अपने मित्र उद्योगपति से संपर्क साध उनसे मदद मांगी और यह आग्रह किया कि वे चाहते हैं कि अन्ना आंदोलन से जुड़े लोग भाजपा ज्वॉइन करें जिससे देश की जनता में एक मैसेज जाए। इस औद्योगिक घराने के सर्वेसर्वा और उनकी धर्मपत्नी से अन्ना की सहयोगी रहीं किरण बेदी के निजी ताल्लुकात हैं, सूत्र बताते हैं कि इन उद्योगपति की पेजथ्री धर्मपत्नी जो स्कूल चलाती हैं उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में किरण बेदी शामिल हैं और इसके एवज में उन्हें सालाना कोई 24 लाख रुपयों का मानदेय मिलता है, समझा जाता है कि इस उद्योगपति के कहने पर ही अब किरण बेदी ने नमो का गुणगान करना शुरू कर दिया है, आने वाले चुनाव में किरण बेदी दिल्ली की किसी संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी हो सकती हैं, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!