शाह डोले तो हरकत में आए होसबोले |
November 23 2015 |
अमित शाह की अध्यक्ष पद की कुर्सी बचाने के लिए संघ के एक प्रमुख नेता दत्तात्रेय होसबोले पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। सनद रहे कि दत्तात्रेय नरेंद्र मोदी के बेहद करीबियों में शुमार होते हैं। दत्तात्रेय की इस मुहिम में उनका बढ़-चढ़ कर साथ दे रहे हैं राम माधव और अनंत कुमार। जबकि संघ के दोनों शीर्षस्थ नेता मोहन भागवत और भैयाजी जोशी इस राय के बताए जाते हैं कि शाह की विदाई से ही सन्निपात झेल रहे भाजपा संगठन में एक नई जान आ सकती है। भागवत और भैयाजी अब भी अपने उसी पुरानी राय पर कायम बताए जाते हैं कि देश के प्रधानमंत्री और भाजपा के सिरमौर को एक ही राज्य गुजरात से नहीं होना चाहिए। पिछले काफी समय से शाह संघ के साथ अपना बेहतर तालमेल बनाने में जुटे हैं और उन्हें इस भगीरथ कार्य में संघ दुलारे नितिन गडकरी का सबसे ज्यादा साथ मिला है। पिछले दिनों जब भैयाजी के भाई का मध्य प्रदेश में देहांत हो गया तो शाह खास तौर पर अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करने वहां गए। इसके अलावा अपने पुत्र जय शाह के विवाह के मौके पर भी शाह ने संघ के तमाम शीर्ष नेताओं को न्यौता भेजा था, दत्तात्रेय होसबोले उस विवाह समारोह में भी तब बेहद सक्रिय दिखे थे। |
Feedback |