हुड्डा का रामपाल कनेक्शन

November 25 2014


हरियाणा के स्वयंभू संत रामपाल की गिरफ्तारी के बाद से सुना जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा अपने करीबी पत्रकार मित्रों को फोन करके कह रहे हैं कि इस मामले में उनकी पत्नी आशा हुड्डा का नाम बाहर नहीं आना चाहिए। कयास है कि आशा हुड्डा रामपाल से काफी प्रभावित थीं, चुनांचे उन्हें वह अपना गुरु भी मानती थीं। यही वजह है कि हुड्डा राज में रामपाल का बाल-बांका नहीं हो पाया, कथित तौर पर रामपाल पर हुड्डा सरकार की मेहरबानियां बनी रहीं और वह अपनी मन की करता रहा। वहीं रामपाल के अनुयायियों को ऐसा भी लगता है कि उनके गुरु को श्री-श्री रविशंकर का साथ नहीं मिला, जिन्होंने कथित रूप से रामपाल को यह आश्वासन दे रखा था कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर किसी तरह इस मामले को निपटवा देंगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!