…और अंत में |
April 08 2016 |
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में खाने-पीने के भी बेहद उम्दा प्रबंध थे। कई भाजपा नेताओं को इस भोजन के स्वाद ने इस कदर लुभाया कि भरपेट खाने-पीने के बाद वे कुछ भोजन साथ ले जाने का जुगत भिड़ाते दिखे, इस कड़ी में हरियाणा सरकार के एक मंत्री जी अपने पीए को निर्देश दे रहे थे कि चूंकि वे जल्दी में हैं सो कुछ नान-दाल वगैरह गाड़ी में रखवा दो, मोदी जी के इस संकल्प की देखिए कैसे धज्जियां उड़ रही है-’ना खाएंगे, ना खाने देंगे’। मोदी राज में सब खा-पीकर मस्त हैं। |
Feedback |