घर पहुंचती करंसी |
November 20 2016 |
नोट बदलने के चक्कर में जहां आम आदमी की जान सांसत में हैं, वहीं बड़े-बड़ों का बाल बांका नहीं हुआ है। 10 नवंबर को देश के एक बड़े हिंदी अखबार समूह के मालिक की बेटी की शादी इंदौर के एक रिसॉर्ट में बेहद शाही तरीके से संपन्न हुई। जबकि 8 तारीख की रात को ही नोटबंदी का फरमान सुना दिया गया था। 7-8 एकड़ के आलीशान फार्म हाउस में यह शाही शादी संपन्न हुई और नई करंसी का संकट इन्हें छू भी नहीं पाया। सूत्र बताते हैं कि कई बैंक वालों ने स्वयं नई करंसी में कैश निकासी कर यह अखबार मालिक के घर पहुंचवा दी। सनद रहे कि इस अखबार मालिक के छोटे भाई प्रदेश के एक बड़े भाजपा नेता के बिजनेस पार्टनर भी हैं, सच है, ’जिसकी जितनी ऊंची छतरी, उसकी उतनी धाक, हमने जलाई थी आग, पर मुट्ठी आई राख।’ |
Feedback |