95 के हुए अडवानी

November 23 2022


भाजपा के लौह पुरुष लाल कृष्ण अडवानी 95 साल के हो गए हैं, उनके अवतरण दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भी अडवानी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दीं। अडवानी अपने बर्थडे के मौके पर पुत्री प्रतिभा का सहारा लेकर ड्राईंग रूम तक आए और अपनी चिरपरिचित मुद्रा में वहीं एक सोफे पर बैठ गए। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, फोन की घंटी भी लगातार बज रही थी। प्रतिभा फोन रिसीव कर कॉल को स्पीकर पर रख दे रही थीं, अडवानी सुन रहे थे, पर कम लोगों से ही बात की। इस उम्र में भी उनकी याददाश्त दुरूस्त लग रही थी, हर किसी को नाम से पहचान ले रहे थे, आगंतुकों के लिए अलग-अलग किस्म की ढेरों मिठाईयों का वहां अंबार लगा था, पूरा कमरा गुलदस्तों से भर गया था, फिर भी अडवानी की खोई आंखें जैसे कुछ ढूंढ रही थीं, कुछ खोया हुआ सा जो हासिल न हो सका उनको।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!