8 फरवरी से 18 मार्च तक संभल कर रहिए

February 19 2022


इस 8 फरवरी से आने वाले 18 मार्च 2022 के बीच मंगल और शुक्र एक साथ यात्रा कर रहे हैं, इसीलिए वृष, मीन, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह किंचित कठिन समय हो सकता है। ऐसा कहना है देश के जाने-माने ज्योतिष राजेश हसीजा का, जो अतीत में भी कई सटीक भविष्यवाणियां कर चुके हैं। हसीजा जिन्होंने दो दशक से ज्यादा का समय आईबी के बड़े पदों पर रहते हुए नौकरी की है और सिर्फ इस विद्या को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से वीआरएस ले लिया। हसीजा का दावा है कि भारत की कुंडली में वृश राशि का उदय होना, मंगल और शुक्र दोनों पाप ग्रहों का स्वामी होना और गोचर में आठवें और नवें घर की यात्रा करना 5 राज्यों के चुनावों के लिए भी नए संकेत लेकर आया है। इसका प्रभाव 2024 के आम चुनावों पर भी पड़ सकता है। इस काल में धार्मिक व जातीय विभाजन ज्यादा मुखर होकर सामने आएगा, धार्मिक असहिष्णुता बढ़ सकती है, क्योंकि मंगल और शुक्र का यह संयोजन अधिक कठोरता को बढ़ावा दे सकता है, अलग-अलग दृष्टिकोणों में सामंजस्य बिठाने में भी मुश्किलें आ सकती हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!