सोरेन सरकार कब तक खैर मनाएगी?

April 07 2023


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने जब से सत्ता का स्वाद चखा है तब से लगातार उसके गिरने की भविष्यवाणियां हो रही हैं। सूत्रों का दावा है कि पिछले महीने ही सरकार गिराने के तमाम बंदोबस्त कर लिए गए थे। यह भी दावा हो रहा है कि झामुमो और कांग्रेस के उन चंद विधायकों को चिन्हित भी कर लिया गया था और उन्हें 30 करोड़ रुपयों की भारी भरकम राशि भी ऑफर की गई थी ताकि वे सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापिस लेकर बाहर आ सकें। पर इस ऑपरेशन में जिस औद्योगिक समूह को पैसा लगाना था वह एक अप्रत्याशित संकट में फंस गया। अब इस औद्योगिक समूह का दर्द है कि जब भाजपा एक पार्टी के तौर पर ठीक से इनका बचाव ही नहीं करती तो वे भाजपा के लिए इतना रिस्क क्यों लें? वहीं भाजपा रणनीतिकारों ने इस समूह को यह भी सिग्नल दे दिया है कि संसद में अगर यह मामला इतना ही हंगामीखेज बना रहता है तो सरकार इस मामले पर जेपीसी के गठन के लिए बाध्य हो जाएगी, भले ही समूह को इस मामले में क्लीनचिट मिल जाए। पर कहते हैं कि समूह को जेपीसी के गठन का विचार ही रास नहीं आ रहा, इनका कहना है कि जेपीसी में समूह की इतनी छिछालेदारी हो जाएगी तो इसके बाद क्लीनचिट मिलने का क्या औचित्य रह जाएगा?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!