शिवकुमार से क्यों खफा हैं राहुल

August 06 2022


राहुल गांधी ने कर्नाटक और तेलांगना राज्यों के चुनावी प्रबंधन और इसके निरंतर विश्लेषण का जिम्मा चुनावी रणनीतिकार सुनील कानूगोलू को सौंप रखा है। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की राय कानूगोलू के बारे में इतनी सकारात्मक नहीं थी, बावजूद राहुल ने कानूगोलू पर अपना संपूर्ण भरोसा जताया है। इससे पहले कानूगोलू अकालियों के लिए भी काम कर चुके हैं पर शिरोमणि अकाली दल को कानूगोलू के अनुभवों से कोई वांछित सफलता हासिल नहीं हो सकी। पर इस बार कानूगोलू पूरी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले दिनों कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को फोन किया और उनसे कहा कि ’कर्नाटक को लेकर मीटिंग है आप दिल्ली आ जाइए।’ इस पर शिवकुमार ने कहा कि ’आपसे मीटिंग ज्यादा से ज्यादा एक घंटे चलेगी, इसके लिए दिल्ली आने-जाने में पूरा दिन बर्बाद हो जाता है, क्यों नहीं हम ‘जूम कॉल’ पर ही बात कर लें।’ यह बात कानूगोलू को नागवार गुजरी और उन्होंने इस बात की शिकायत राहुल से कर दी। राहुल ने फौरन शिवकुमार को फोन लगा दिया और उनसे कहा कि ’आपकी हर बात स्वीकार करने की हमारी कोई मजबूरी नहीं, आपको कम से कम कानूगोलू की बात सुननी चाहिए थी।’ राहुल की यह बात शिवकुमार को बेहद नागवार गुजरी, उन्होंने लगभग पलटवार करने वाले अंदाज में कहा-’आप मुझसे ऐसे बात करते हो, वहीं सोनिया जी हैं जो कहती हैं- शिव यू आर लाइक माई सन, आखिर किस बात को मैं सच मानूं। आप कांग्रेस की स्थिति आज देख ही रहे हैं, फिर भी मैं चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़ा हूं, क्या इसका मुझे यह सिला मिलेगा?’ राहुल जज्ब करके रह गए। सुना है इन दिनों कर्नाटक कांग्रेस के एक पुराने नेता केजे जॉर्ज यानी केलाचंद्र जोसेफ जॉर्ज की गांधी दरबार में पूछ बढ़ गई है। जॉर्ज ने इंदिरा और राजीव के साथ भी नजदीकी से काम किया है, वे राज्य की 2 फीसदी क्रिश्यिचन आबादी की नुमाइदंगी भी करते हैं। और अभी राहुल ने उन्हें अपनी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली ’भारत जोड़ो यात्रा’ की कोर टीम का मेंबर भी बनाया है। यह यात्रा सोलह राज्यों से होकर गुजरेगी। अभी पिछले दिनों जॉर्ज को दिल्ली बुलाया था जहां उनकी सोनिया व राहुल से एक अहम मुलाकात हुई। सुना तो यही जा रहा है कि के जे जॉर्ज को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। क्या यह डीके के लिए खतरे की घंटी है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!