लूट के साढ़े तीन करोड़ किसके थे?

June 06 2021


केरल में भले चुनाव खत्म हो गया हो और वहां के लोगों ने लेफ्ट की सरकार को फिर से मौका दे दिया हो। पर त्रिशूर का एक मामला अभी भी संघ और भाजपा के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 3 अप्रैल को घटित एक घटना की 7 अप्रैल को एक कार ड्राईवर ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई कि ’वह एक लैंड डील का 25 लाख रूपए लेकर आ रहा था, जिसे कुछ गुंडों ने लूट लिया,’ हैरानी की बात तो यह कि यह लूट पुलिस थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुई थी। जांच से पता चला कि यह गाड़ी कालिकट के एक संघ कार्यकर्ता ए के धर्मराजन की थी। फिर धर्मराजन का बयान आया कि ’ये पैसे उन्हें भाजपा जनता युवा मोर्चा के पूर्व स्टेट कोषाध्यक्ष सुनील नायक ने दिए थे।’ पर जब पुलिस ने धर-पकड़ शुरू की और मामले में जब इस लूट में शामिल 19 लोगों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक बड़ा खुलासा हुआ कि दरअसल लूटी गई रकम 25 लाख नहीं बल्कि साढ़े तीन करोड़ रूपए है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि ड्राईवर को इतनी बड़ी रकम त्रिशूर के भाजपाध्यक्ष और पार्टी महासचिव को सौंपने थे। और सबसे मज़े की बात तो यह कि रंजीत कुमार और दीपक कुमार नामक जिन दोनों शख्सों ने यह रकम लूटी थी वे भाजपा के ही कार्यकर्ता थे। बाद में पुलिस की ओर से यह दावा हुआ कि ये पैसे वाया कर्नाटक से त्रिशूर पहुंचा था। पर यह पैसा आया कहां से किसी को मालूम नहीं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!