योगी की मोदी-भक्ति

January 03 2022


अभी पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि ’वे अपना आदर्श किसे मानते हैं?’ तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि ’अगर बात धर्म व संस्कार की हो तो वे अपना आदर्श अपने गुरू महंत अवैधनाथ और अपने माता-पिता को मानते हैं और अगर बात राजनीति की हो तो मेरे गुरू आदरणीय नरेंद्र मोदी हैं’। सो, जो लोग मोदी-बनाम योगी का खटराग अलाप रहे थे, योगी ने एक तरह से उन्हें चुप कराने का प्रयास किया है। वहीं एसआईटी जांच में अजय टेनी को बेनकाब कर कहीं न कहीं योगी ने भाजपा के नंबर दो को भी साधने का प्रयास किया है। सब जानते हैं कि टेनी के पीछे मजबूती से कौन खड़ा है जो लगातार उन्हें सियासत में अभयदान दिलवा रहा है। वहीं जब टेनी ने एक टीवी पत्रकार से बदसलूकी की तो समझा जाता है कि अमित शाह ने टेनी को तलब कर उनकी क्लास लगा दी। सो, यूपी चुनाव तक तो टेनी की गद्दी सलामत ही दिखती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!