मोदी को ’थैंक यू’ कहने की कवायद

October 03 2021


नए दौर की यह नई राजनीति है जब अपने सुप्रीम लीडर नरेंद्र मोदी को ’थैंक यू’ कहने के लिए पूरी बीजेपी और उसका कैडर उतावला हो रहा है। मोदी के जन्म दिवस के मौके पर 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक यानी कोई तीन हफ्ते तक देशभर में ’थैंक यू मोदी जी’ का अनवरत आह्वान होगा। मोदी को शुक्रिया कहने के लिए पांच करोड़ ईमेल पोस्ट कार्ड भेजे जाएंगे, गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज वितरित करने के लिए जो 20 करोड़ थैले छपवाए गए हैं उसमें मोदी फोटो छापी गई है। पीएम के जीवन और काम पर जगह-जगह सेमिनार आयोजित करने की तैयारी है। पार्टी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का एक वीडियो बनाया है जिसमें मोदी के मुफ्त वैक्सीन पॉलिसी का जमकर प्रचार हुआ है। 70 जगहों पर नदियों की सफाई अभियान चलाने की तैयारी है। इस पूरे ’थैंक यू मोदी जी’ अभियान का जिम्मा पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा है, नड्डा ने तमाम भाजपा शासित राज्यों को एक पत्र लिख कर इस आशय की सूचना प्रेषित कर दी है। वहीं पार्टी के एक धड़े का मानना है कि ऐसे अभियान के लिए यह कोई माकूल वक्त नहीं है, क्योंकि यह वह दौर है जब कोरोना से लाखों परिवारों ने किसी अपने को गंवाया है, 16 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई है, इकॉनमी अपने सबसे बुरे दौर में है, ऐसे में कहीं इस अभियान का हश्र भी ’इंडिया शाईनिंग’ की तरह न हो जाए। पर पार्टी के मुख्यधारा के लोगों का मानना है कि यह पूरी कवायद पार्टी के 20-22 करोड़ कोर वोटरों को जोड़े रखने की है। गाती, इठलाती, बलखाती नदी से जब हम चुरा लेते हैं अंजुरी भर जल, आचमण के लिए, तो उस आचमण की पहली घूंट पर हम लिख देते हैं अपने अधरों से थैंक यू, और फिर यह शुक्रिया उस नदी की विराटता में कुछ दूर चल कर उसकी लहरों में कहीं विलीन हो जाता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!