मोदी को कौन दे सकता है चुनौती?

June 06 2021


2024 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा इसको लेकर अभी से कयासों के बाजार गर्म है, अगले वर्ष 2022 में होने वाले सात राज्यों यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है तो सबसे पहला दावा राहुल गांधी का हो सकता है। इसके बाद ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार के नाम लिए जा सकते हैं। ममता बनर्जी अपने हाई वोल्टेज ड्रामों के लिए जानी जाती है, पर हिंदी भाषी राज्यों में उनकी अपील कम पड़ सकती है। अभी इस शुक्रवार को कलाई कुंडा एयरबेस की यात्रा में उन्होंने पीएम को भी आधे घंटे का इंतजार करवा दिया। ममता की तुनकमिजाजी दरअसल इस बात को लेकर थी कि पीएम के साथ आखिर शुभेंदु अधिकारी क्या कर रहे हैं? नीतीश की उम्मीद का दारोमदार लालू और वामपंथियों पर टिका है। रही बात अरविंद केजरीवाल की तो उन्हें उनके सियासी स्वांगों के लिए अभी से ’छोटा मोदी’ के नाम से पुकारा जाता है। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अगले वर्ष होने वाले सात राज्यों के चुनाव में सिर्फ मणिपुर को छोड़ कर हर राज्य में चुनावी तैयारियों को अंजाम दे रही है। अभी यूपी पंचायत चुनावों में आप ने कांग्रेस के 59 के मुकाबले 86 पंचायतों में जीत दर्ज करायी है। सो, केजरीवाल के दावे को भी कम करके नहीं आंका जाना चाहिए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!