मोदी के रोड शो में जेबकतरों की चांदी |
January 26 2023 |
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के मौके पर पीएम मोदी ने अपना मेगा रोड शो दिल्ली में किया। इस रोड शो में इस कदर भीड़ उमड़ी, धक्का मुक्की हुई कि दर्जनों लोगों की जेबें कट गईं, कितने मोबाइल चोरी हो गए, एक फोटो पत्रकार का तो इतना महंगा लेंस चोरी चला गया, जिसकी कीमत दो लाख रुपयों से भी ज्यादा बताई जाती है। पुलिस के पास तो 18 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो गए। इससे दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठे, सवाल तो पीएम के रोड शो के टाइमिंग को लेकर भी उठे, पर पत्रकारों को बता दिया गया कि ’पीएम के रोड शो का राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से कोई लेना देना नहीं, पीएम ने तो दिल्ली भाजपा की सलाह पर यह रोड शो किया था।’ |
Feedback |