’मुंबई मॉडल’ के शिल्पकार इकबाल चहल कौन हैं?

May 22 2021


’बुझा के सूरज हमने भी अपनी जेब में रख लिया है
हमें भी ज़िद है कि हम जुगनुओं सा चमकेंगे’

लड़ना, गिरना, गिर कर उठना, फिर शिद्दत से भिड़ना इस देश की तासीर में है, तभी कोरोना की इस काली रात के बाद हर भारतवासी को यकीन है कि ये अंधियारा अपना दामन समेट लेगा और एक नए दिन का नया सूरज हमारी धौंकती चलती सांसों को उम्मीदों का नया उजाला देगा। इन दिनों कोरोना से लड़ने के लिए ’मुंबई मॉडल’ की बहुत चर्चा है, दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों को कोरोना से निपटने में फिसड्डी रहने पर अदालत ने उन्हें फटकार लगाते हुए ’मुंबई मॉडल’ से कुछ सीखने की सलाह दी। देवेंद्र फड़णवीस अपना खटराग अलापते रहे कि महाराष्ट्र सरकार गलत आंकड़े दिखा रही है, वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने खुल कर ’मुंबई मॉडल’ की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए। यहां तक कि 10 मई को प्रधानमंत्री मोदी का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन चला गया और पीएम ने उद्धव को ’मुंबई मॉडल’ की सफलता के लिए बधाई दे डाली। आइए जानते हैं ’मुंबई मॉडल’ के शिल्पकार 1989 बैच के आईएएस अफसर इकबाल चहल के बारे में, सबसे कम उम्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी एक्जाम पास करने का रिकार्ड भी इनके नाम है। इन्हें पिछले साल ही उद्धव ने बीएमसी यानी मुंबई नगरपालिका का चैयरमेन बनाया था। चहल ने कोरोना की पहली वेब को भी ठीक से हेंडिल किया। उद्धव ने दूसरी लहर के समय चहल को कोरोना उन्मूलन की कमान देते हुए कहा था ’आप जो भी अच्छा करें उसका श्रेय ले सकते हैं, अगर कुछ नाकामी हुई तो उसे मैं अपने सिर लेने को तैयार हूं।’ इसीलिए जब देश पहली लहर में ताली-थाली के चक्कर में फंसा हुआ था, वे मुंबई को उत्सव मोड से बाहर ले गए, राज्य में अस्पतालों में बेड की संख्या, वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स की फिक्र करते दिखे और उन्होंने ऑक्सीजन की उत्पादकता बढ़ाने में सारा जोर लगा दिया। चहल अपनी टीम को अब तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं। आज मोदी सरकार का हर मंत्री चाहे वे हरदीप पुरी हो या निर्मला सीतारमण ये चहल की तारीफ करते नहीं थक रहे, वहीं चहल जब दिल्ली में थे और 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आई तो इन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, क्योंकि ये कभी मनमोहन सरकार के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के ओएसडी हुआ करते थे, सो इन्हें 2015 में अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया था और आज इस अकेले अधिकारी ने दिल्ली के बड़े सूरमाओं की छुट्टी कर दी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!