मंच पर नेता, सामने नहीं श्रोता |
December 26 2022 |
जब से लालू-प्रिय बिहार के एक भूमिहार नेता अखिलेश प्रसाद सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं (सौजन्य से खड़गे) उनके हौसले नई कुलांचे भर रहे हैं। अभी इस 11 दिसंबर को अखिलेश बिहार के कुछ कद्दावर कांग्रेसी नेताओं को एक चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली से पटना लेकर आए, जहां उन्हें पटना के स्थानीय बापू सभागार में अपना एक ’मेगा शो’ करना था। सिंह के इस चार्टर्ड फ्लाइट में सवार होकर मीरा कुमार, तारिक अनवर, बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास जैसे नेतागण पटना पहुंचे थे। ये नेतागण जब बापू सभागार पहुंचे तो यह देख कर दंग रह गए कि मंच तो नेताओं की भीड़ से खचाखच भरा था, पर वक्ताओं को सुनने वाले गिनती के दो-चार श्रोता थे। अब यह कहने की बात नहीं रह गई कि बिहार में कांग्रेस में कार्यकर्ता नदारद हैं, बच गए हैं सिर्फ नेता गण। |
Feedback |