भाजपा संगठन में बड़े बदलाव की आहटें

March 19 2022


आने वाले दिनों में भाजपा संगठन से जुड़े कई बड़े फैसले देखने को मिल सकते हैं। मसलन अमित शाह का मानना है कि अगर हिमाचल बचाना है तो वहां की कमान जेपी नड्डा को सौंपनी ही होगी। सूत्रों की मानें तो वहीं संघ की राय है कि गुजरात में भाजपा को तुरंत नेतृत्व परिवर्तन करना होगा, अगर वहां भाजपा को सरकार में पुनर्वापसी करनी है तो भूपेंद्र पटेल की जगह आनन-फानन में गुजरात की कमान अमित शाह को सौंपनी होगी जो कि एक गजब के संगठनकर्ता हैं। ऐसी सूरत में क्या होगा जब शाह गुजरात चले जाते हैं और नड्डा हिमाचल जाने से मना कर देते हैं। तो सूत्र बता रहे हैं कि वैसी सूरत में अनुराग ठाकुर को हिमाचल भेजा जा सकता है जो पिछले काफी समय से वहां जाने के लिए छटपटा रहे हैं। ऐसे में क्या जेपी नड्डा अमित शाह की जगह देश के अगले गृह मंत्री हो सकते हैं? खबर तो यह भी गर्म है कि भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष को भी बदले जाने की तैयारी है, उनकी जगह नागेंद्रनाथ त्रिपाठी को लाया जा सकता है जो अभी बिहार और झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री हैं। यूपी के प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल और योगी आदित्यनाथ में रार की खबरें काफी पुरानी हैं अब भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और संघ दोनों ही चाहते हैं कि योगी को उनकी दूसरी पारी में ’फ्री-हेंड’ दिया जाए, यानी सुनील बंसल को भी दिल्ली बुलाने की तैयारी है। कहते हैं योगी ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी बदलने की मांग की है, सो मुमकिन है कि स्वतंत्रदेव सिंह की जगह यूपी भाजपा को एक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाए। सबसे बड़ा सवाल कि अगर जेपी नड्डा सरकार में शामिल होते हैं तो उनकी जगह भाजपा की कमान कौन संभालेगा? क्या धर्मेंद्र प्रधान?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!