भाजपा के निशाने पर आप

February 19 2022


पंजाब चुनाव में भाजपा की असली चिंता कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के नए अभ्युदय से है। आप ’दिल्ली माॅडल’ पंजाब और गोवा जैसे छोटे राज्यों में बेचना चाहती है, इन राज्यों में ’फ्री बिजली-फ्री पानी’ माॅडल मुफीद भी है। वैसे भी आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी हिंदुत्व के नए पुरोधा बन कर उभर रहे हैं, वे बजरंग बली के अनन्य भक्त हैं, मंदिर-मंदिर सिर नवाने में विश्वास रखते हैं और एक तरह से वे भाजपा की स्पेस में ही राजनीति करते हैं। भाजपा के लिए हमेशा से क्षेत्रीय दलों को हरा पाना मुश्किल रहा है, वहीं वह कांग्रेस को आसानी से हराने का दम रखती है। यही वजह है कि दो दिन पहले ’इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हुंकार भरी कि ’पंजाब के हित का अगर ध्यान रखना है तो वहां एक राष्ट्रीय पार्टी की ही सरकार बननी चाहिए।’ यानी कि अमरिंदर का इशारा साफ है कि ’अगर भाजपा को वोट नहीं दे सकते तो फिर कांग्रेस को ही दे दो, पर आप को मत देना।’ कालांतर में भी जदयू, झामुमो, शिवसेना, टीएमसी से लेकर राकांपा जैसे क्षेत्रीय दलों ने भाजपा की नाक में दम कर रखा है। इस कड़ी में आप समाजवादी पार्टी का नाम भी जोड़ सकते हैं, जो इस बार के यूपी चुनाव में भाजपा को खूब पानी पिला रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!