बिहार में कांग्रेस कैसे उठेगी?

November 28 2021


राहुल गांधी की असली चिंता बिहार में कांग्रेस के भविष्य को लेकर है। टीम राहुल को अब भी उम्मीद है बिहार में कांग्रेस को अगर एक अच्छा नेतृत्वकर्ता मिल जाए तो वहां पार्टी के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुल सकते हैं। इससे पहले जब दिल्ली में राहुल ने अपने आवास पर बिहार के पीसीसी चीफ, प्रभारी और 19 पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग की थी तो उसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि राज्य में पार्टी अब बगैर किसी बैसाखी के, अपने बलबूते आगे बढ़ेगी। तारापुर और कुशेश्वरस्थान के उप चुनाव कांग्रेस के लिए असली अग्नि परीक्षा बन कर आए पर इन दोनों ही जगह कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई। बिहार में कांग्रेस की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पार्टी का हर दिग्गज नेता या तो नीतीश से सहानुभूति रखने वाला है या फिर लालू से। तारापुर में कांग्रेस ने जो उम्मीदवार उतारा राजेश कुमार मिश्रा अमेरिका से पैराशूट लेकर सीधे वहां लैंड कर गए, उनका स्थानीय या प्रांतीय संगठन से कोई लेना-देना नहीं था। रही सही कसर विधानसभा के प्रभारी समीर कुमार सिंह ने पूरी कर दी जो कि नीतीश कुमार के बेहद खासमखास में शुमार होते हैं, समीर के पिता नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और जब इस दफे समीर अपने विधानपरिषद की सीट के लिए नामांकन भर रहे थे तो नीतीश ने उनकी अंदरखाने से बहुत मदद की थी। कुशेश्वरस्थान उप चुनाव के लिए पहले श्याम सुंदर सिंह धीरज को कांग्रेस ने अपना इंचार्ज बनाया था, फिर कहते हैं लालू ने दबाव डाल कर अपने विश्वासी अखिलेश सिंह को वहां का प्रभार दिलवा दिया, अखिलेश पहले राजद के कोटे में केंद्र की यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। फिर राहुल ने मीरा कुमार और निखिल कुमार को यहां प्रचार का जिम्मा सौंपा, पर ये दोनों ही नेता पहले से लालू के टच में हैं और लालू ने इनसे राज्यसभा में भेजने का वादा कर रखा है। तारिक अनवर पार्टी से अपने लिए हेलिकॉप्टर की मांग करते रहे पर हेलिकॉप्टर पर पहले से ही पार्टी के छुटभैये नेताओं ने कब्जा जमा रखा था, गिन-चुन कर तारिक की तीन चुनावी सभाएं हुई पर उसमें भी भीड़ जुटी नहीं, रही-सही कसर प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रभारी भक्तचरण दास ने पूरी कर दी, चुनाव से दो दिन पहले इन दोनों ने पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलेआम ऐलान कर दिया कि कांग्रेस चुनाव नहीं जीत रही, फिर भला कौन वोटर कांग्रेस को वोट देकर अपना मत जाया करता।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!