बिहार भाजपा की नाक का सवाल

September 04 2022


बिहार में भी क्या खूब रंगे सियारों वाली राजनीति चल रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अभी चंद रोज पहले रात के कोई 11.30 बजे वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद और भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। इन दोनों नेताओं ने सीधे तेजस्वी के समक्ष अपना चमकता दहकता प्रपोजल उछाला कि ’आप में नेतृत्व का इतना दमखम है तो फिर चाचा (नीतीश) को क्यों ढो रहे हो, आप सीधे क्यों नहीं बनते ’सीएम’, आपको संख्या बल का भी साथ है। 79 विधायक आपकी पार्टी के हैं, कांग्रेस के 19 और वामपंथियों के 16 और ओवैसी के 1 विधायक के समर्थन के साथ हो गया, यह गिनती कुल 117 की बैठती है यानी बहुमत के आकड़े से कुछ कम, पर इसका भी जुगाड़ हो जाएगा। नीतीश के कई विधायक टूटने को तैयार बैठे हैं, भाजपा के कुछ विधायक शक्ति परीक्षण के दिन अनुपस्थित रह जाएंगे।’ इस पर तेजस्वी ने छूटते ही कहा ’एक लचर सरकार का सीएम बनने से अच्छा है कि मैं एक मजबूत सरकार का डिप्टी सीएम हूं।’ कहते हैं इस पर रविशंकर ने उन्हें याद दिलाया कि ’यूपी में 2003 में हमने ही मायावती की सरकार बनवाई थी, मुलायम सिंह की सरकार भी हमने ही बनवाई थी।’ कहते हैं इस पर तेजस्वी ने टका सा जवाब दिया-’वह आज की नहीं, अटल-अडवानी के दौर की भाजपा थी, उसकी बात ही कुछ अलग थी।’ भाजपा के दोनों नेता अपना सा मुंह लेकर लौट आए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!