बिहार का किंग |
April 28 2023 |
पिछले दिनों बिहार से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सेंट्रल हॉल में अपने चंद साथी सांसदों के समक्ष ऐलान कर दिया कि ’वे 2024 का चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि खुद को ’बिहार का किंग’ साबित करेंगे।’ सूत्रों ने बताया कि रूढ़ी ने अपनी रणनीतियों का खुलासा करते हुए साथी सांसदों को बताया कि ’वे बिहार की ‘फॉरवर्ड’ जातियों खास कर राजपूत समुदाय को एक मंच पर इक्ट्ठा लाने का उपक्रम साध रहे हैं। उनका इरादा बिहार के हर जिले में अपने फॉरवर्ड संगठन को ले जाने का है।’ सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों रूढ़ी गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे, कहते हैं शाह ने रूढ़ी से कहा कि ’एक सांसद के तौर पर आपका लंबा कार्यकाल रहा है, अब आप संगठन में जाने की सोचिए।’ अब रूढ़ी हाईकमान की इसी नसीहत के अनुपालन में जुट गए हैं। |
Feedback |