बंदी की कगार पर वीमेन प्रेस क्लब

October 03 2021


नई दिल्ली स्थित वीमेन प्रेस क्लब को केंद्रीय शहरी मंत्रालय से खाली करने का नोटिस आ गया है। कारण बताया गया है कि इसकी लीज खत्म हो गई है। अचानक आए इस सरकारी फरमान से महिला पत्रकार भौंचक हैं, वीमेन जर्नलिस्ट का एक डेलीगेशन अपनी बात रखने के लिए पिछले दिनों केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने पहुंचा, मंत्री जी के समक्ष महिला पत्रकारों ने अपना दर्द बयां किया और कहा कि यह क्लब उनके लिए सेकेंड होम की तरह है, नहीं तो पूरे-पूरे दिन फील्ड में रहने के बाद बाथरूम जाने के लिए भी उन्हें माथा पच्ची करनी पड़ जाती है। मंत्री जी ने ध्यानपूर्वक महिला पत्रकारों के निवेदन सुने फिर तपाक से सवाल कर दिया-’पर आप लोगों ने तो अपने घर को घर नहीं रहने दिया, देशद्रोहियों को बुलाते रहे।’ इस पर कुछ महिला पत्रकारों ने मंत्री महोदय से जानना चाहा कि ’ऐसा कहने के पीछे उनका आशय क्या है?’ तो अनुराग ठाकुर ने इशारों-इशारों में बता दिया कि ’पाकिस्तानी दूतावास के लोगों को बातचीत के लिए महिला प्रेस क्लब ने क्यों न्यौता भेजा गया था?’ इस पर कुछ महिला पत्रकारों ने कहा कि ’हम तो अमित शाह को बुलाना चाहते हैं बातचीत के लिए, आप प्लीज लाइनअप कर दीजिए।’ मंत्री महोदय ने मामले की नज़ाकत को समझते हुए तपाक से कह डाला-’क्या यह काम भी हमें ही करना होगा?’ पर मूल मुद्दा शेष ही रह गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!