पीएम की चाय पर पत्रकारों से चर्चा

January 08 2023


’चलो नए साल के माथे पर उम्मीदों का नया तिलक लगाते हैं
कसम नई खाते हैं, राह नई बनाते हैं, दीप नया जलाते हैं
लगाते हैं आसमां में सीढ़ियां, चलो हम भी सूरज बन जाते हैं’

जो लोग यह समझते हैं कि पीएम मोदी मीडिया वालों से एक दूरी बना कर चलते हैं, तो वे मुगालते में हैं। पीएम समय-समय पर चुनींदा पत्रकारों से मिलते रहते हैं और उनसे जरूरी ‘फीडबैक’ भी लेते रहते हैं। जैसे अभी पिछले दिनों पीएम ने कुछ चुनींदा संपादकों को अपने घर चाय पर आमंत्रित किया। पत्रकारों ने भी खुल कर पीएम से हर मुद्दे पर चर्चा की, जैसे एक प्रबुद्द संपादक ने 2024 के आम चुनावों को लेकर पीएम की राय जाननी चाही और उनसे कहा कि ’24 आपके लिए इतना आसान रहने वाला नहीं, क्योंकि आप कर्नाटक हार रहे हैं,’ इस पर पीएम ने उस संपादक से चुटकी लेते हुए कहा ’गनीमत है आपके दिमाग में सिर्फ कर्नाटक है, वरना हमारी हालत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कोई अच्छी नहीं है। पर आप राज्यों के चुनावों को लोकसभा चुनाव का पैमाना नहीं मान सकते, मतदाताओं के वोटिंग पैटर्न दोनों चुनावों में अलग-अलग होते हैं। 2018-2019 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जीत गई थी, पर 2019 लोकसभा चुनाव में इससे कांग्रेस की सीटों में कितना इजाफा हुआ? अभी सबको अपने-अपने दांव चलने दीजिए (पीएम का इशारा शायद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की ओर था) समय आने पर मैं भी अपना दांव चलूंगा।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!