पीएम की अदा पर फिदा हुए सिंगापुर के मंत्री

July 17 2022


8 जुलाई को विज्ञान भवन में ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ आहूत था, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता सिंगापुर के सीनियर थरमन शनमुगारत्नम को अपना लेक्चर डिलीवर करना था। जेटली का पूरा परिवार मंच के नीचे पहली पंक्ति में बैठा था और उसी पंक्ति में सिंगापुर के इस सीनियर मंत्री को भी बिठाया गया था। पीएम तयशुदा वक्त पर सभागार में पधारे, आम तौर पर वे सीधे स्टेज पर ही अवतरित होते हैं, पर उस रोज मानक परंपरा को तोड़ते हुए पीएम सबसे पहले जेटली परिवार से मिले, फिर स्टेज पर गए। स्टेज पर पहुंचने के बाद उन्होंने जब नीचे निगाह डाली तो पाया कि सिंगापुर के यह मंत्री दर्शक दीर्घा में बैठे हुए हैं। उस समय स्टेज पर पीएम की अगवानी के लिए महज़ देश की फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण उपस्थित थीं। पीएम ने उनसे उसी वक्त शनमुगारत्नम को स्टेज पर लाने को कहा। फौरन अधिकारी हरकत में आए और सिंगापुर के मंत्री को स्टेज पर लाया गया। पर इसके बाद पीएम के हाव-भाव बता रहे थे कि वे प्रोटोकॉल की इस व्यवस्था से खुश नहीं हैं। जो गणमान्य लोग इस लेक्चर को सुनने के लिए खास तौर पर पधारे थे, उनमें अनुराग ठाकुर, रवि शंकर प्रसाद, पी के मिसरा, राजीव शुक्ला व रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर की उपस्थिति देखी जा सकती थी, ज्यादातर केंद्रीय मंत्रियों की अनुपस्थिति भी हैरान करने वाली थी, कई वैसे भगवा चेहरे भी नदारद थे जिनकी प्रतिभा को जेटली ने पहचाना था और उन्हें एक मुकम्मल जगह तक पहुंचने में मदद की थी।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!