नीतीश के लिए क्या सोचते हैं तेजस्वी

September 24 2022


पिछले दिनों बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने घर एक चाय पार्टी रखी और इस चाय पार्टी में अपनी पार्टी के वैसे वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जो अपनी वरिष्ठता के बावजूद बिहार की नई गठबंधन सरकार में जगह नहीं पा सके। तेजस्वी इन नेताओं के साथ अपने मन की बात साझा कर रहे थे कि अचानक मुंगेर से आए एक सीनियर राजद नेता ने तेजस्वी से सवाल किया-’आपने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनवा दिया जबकि उनका वोट प्रतिशत हमारी पार्टी के आगे बौना ही है, मात्र 10-12 प्रतिशत, और हमारे बूते ही वे 2024 में देष का पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। और बदले में आपको क्या मिला है सिर्फ डिप्टी सीएम का पद?’ तेजस्वी ने उस नेता की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और धैर्यपूर्वक उनकी बातों का जवाब देते हुए कहा-’आप उम्र और अनुभव दोनों में मुझसे सीनियर हैं, आज जरा समझिए कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। 2024 में 4-6 सीटों पर कांग्रेस और लेफ्ट लड़ेंगे। बाकी बची 34 सीटों में से राजद और जदयू के हिस्से 17-17 सीटें आएंगी, हमारा लक्ष्य है कि इस बार हमें ये सभी 17 सीटें जीतनी है, दम लगा कर। अब यह नीतीश जी के ऊपर है कि वे अपने हिस्से की 17 में से कितनी सीटें जीत पाते हैं, राजनैतिक पर्यवेक्षक बताते हैं कि नीतीश जी की 12 सीटें आ सकती है, तो क्या 12 सीट लेकर कोई प्रधानमंत्री पद का गंभीर उम्मीदवार हो सकता है, यह दिल्ली के मीडिया को भी समझना होगा।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!